बगैर नबंर के ट्रकों से खेला जा रहा ओवरलोड का खेल

25

तमाम प्रयासों के बाद प्रशासन कार्यवाही करने में नाकाम।
भरुआ सुमेरपुर , प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद ओवरलोड का खेल थम नहीं रहा है। कमाल की बात यह है कि ओवर लोड में ज्यादातर बगैर नंबर प्लेट के ट्रकों का इस्तेमाल हो रहा है और प्रशासन इनके खिलाफ कार्यवाही करने में असफल है। ऐसा ही नजारा मंगलवार को कस्बे के बांदा मार्ग में देखने को मिला। जहां दर्जनों बगैर नंबर के ट्रक ओवरलोड बालू लदे खड़े थे।
जनपद में बेतवा एवं केन नदी में बालू खनन होता है। बेतवा नदी की खदानों के ट्रक राठ एवं उरई मार्ग से गुजरते हैं। केन नदी में संचालित खदानों के ट्रक बांदा एवं सिसोलर मार्ग से होकर हाईवे 34 में पहुंचकर कानपुर लखनऊ आदि जनपदों को जाते हैं। ओवरलोड बालू ट्रकों को लोकेटर लोकेशन के बाद मुख्यालय से निकलवाते हैं। मंगलवार को सुबह बांदा एवं सिसोलर मार्ग से आने वाले एक दर्जन ओवरलोड ट्रक कस्बे के पैलानी मार्ग में खड़े नजर आए। ज्यादातर ट्रकों में आगे पीछे नंबर गायब थे और सभी ओवरलोड थे। इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि ओवरलोड का पूरा खेल बगैर नंबर के ट्रकों से खेला जाता है। और लोकेटर जैसे ही लोकेशन देते हैं इनको मुख्यालय से निकलवाकर आगे के लिए रवाना कर दिया जाता है।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click