दिल्ली से ऊंचाहार आ रही प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होकर पलटी
9 सवारियों को आई चोटें,चार रेफर
रायबरेली!नई दिल्ली से लगभग 70 सवारियां लेकर ऊंचाहार आ रही निजी बस सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार यात्री बाल बाल बच गए लेकिन 9 सवारियों को चोटें आई है!यह हादसा रायबरेली जिले के सेमरी चौराहा के पास हुआ है।एक निजी बस रोज ऊंचाहार से नई दिल्ली व दिल्ली से ऊंचाहार सवारियां लेकर आती जाती है।यह बस बुधवार को नई दिल्ली से ऊंचाहार को आ रही थी तभी सेमरी चौराहा के आगे गौतमनखेडा के पास जगत ढाबा के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई!बस में लगभग 70 सवारियां थी।बस जिस तरह पलटी थी,उसे देखकर भयानक हादसे की संभावना पैदा होती है। किंतु सभी सवारियां सुरक्षित हैं,लेकिन इस दौरान 9 सवारियों को चोटें आई हैं।बस में सवार 9 सवारियों रोशनी पुत्री सुनील निवासी जमीपुर बिहार उन्नाव, सागर पासी पुत्र आधार पासी निवासी पश्चिम बंगाल,जानवती निवासी विशुनखेडा लालगंज,आशा पत्नी राजकुमार निवासी मथुरपुर सरेनी,एकता यादव पुत्री जागेश्वर माधव का पुरवा लालगंज,राम लखन सिंह पुत्र मुन्नू सिंह पूरे बैजू लालगंज, मिथलेश बेटी राम लखन पूरे बैजू लालगंज,दीपिका सिंह पत्नी सुभाष सिंह शान्ती नगर लालगंज व एक अन्य घायल हो गए हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस के बाहर निकाला!सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया!वहीं यात्रियों की मानें तो यह हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है!बस चालक काफी तेज गति से बस को चला रहा था,जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई!वहीं डॉ० रजनीश ने बताया कि 9 लोगों को घायल अवस्था में लालगंज सीएचसी लाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर किया गया है! रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
बस पलटने से सवारियों में मचा हड़कंप
Click