बाँदा में भी बढ़ा तेजी से कोरोना का ग्राफ, आज मिले 10 नये कोरोना संकमित, कुल मरीजों की संख्या 17 हो गई

14

सीएचसी तिन्दवारी के अधीक्षक भी कोरोना संक्रमित ।

●प्रशासन हॉटस्पॉट को चिन्हित कर संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटा ।

बांदा– बाँदा जनपद में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आज एक साथ नए 10 केस मिलने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। इनमें एक चिकित्सक भी शामिल हैं। प्रशासन ने इलाके को सील कर सैनिटाइजेशन व लोगों को क्वारैंटाइन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 17 हो गई है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रिंसपल डॉक्टर मुकेश यादव ने बताया कि, झांसी मेडिकल कॉलेज ने मंगलवार को दस मरीजों में कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट दी है। जिसमें तिंदवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक भी हैं। ये शहर के कालूकुआ में रहते थे। वह पिछले दिनों गांव माचा में कोरोना संक्रमितों की स्क्रीनिंग करने गए थे। इसके अलावा तीन मजदूर चित्रकूट जनपद के हैं। जिनको बांदा में ही भर्ती किया गया है। अचानक 10 मामले आ जाने के बाद बांदा के लोग भी दहशत में है।

इससे पहले बांदा में कोरोना के सात मामले थे, जिनमें से तीन स्वस्थ होकर घर जा चुके थे। 4 मामले एक्टिव थे। लेकिन अचानक 10 नए मामले आ जाने के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई है। बता दें कि बुंदेलखंड में बड़ी संख्या में मजदूर मुम्बई, दिल्ली, सूरत,हरियाणा, में कमाई करते हैं। अब यह सभी मजदूर धीरे-धीरे वापस लौट रहे हैं। जिसके चलते कोरोना का संकट बुंदेलखंड में बढ़ गया है। लौटने वाले मजदूर शक के दायरे में आ रहे हैं। इन मजदूरों को क्वारैंटाइन कराना और इनकी जांच कराना प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है।

Click