बाँदा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष-मण्डलायुक्त ने महायोजना की बैठक ली

8

महायोजना 2031 की बैठक में अध्यक्ष/ आयुक्त ने दिए दिशा निर्देश ।

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा:– चित्रकूट धाम मण्डल के मण्डलायुक्त/ अध्यक्ष बाँदा विकास प्रधिकरण दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाँदा विकास प्राधिकरण की बैठक आज आयुक्त कार्यालय में सम्पन हुई । बैठक में जिलाधिकारी/ उपाध्यक्ष बाँदा विकास प्राधिकरण आनन्द कुमार सिंह व बाबू सिंह सचिव बाँदा विकास प्राधिकरण व अधिशाषी अभियंता आर0पी0द्विवेदी बैठक में उपस्थित रहे ।

मण्डलायुक्त ने बाँदा विकास प्राधिकरण की योजना 2031 का ड्राफ़्ट का प्रस्तुतीकरण ISPER संस्था के जनरल सेकेट्ररी के सुरजीत सिंह व उनके अन्य प्रतिनिधियों के साथ आयुक्त कार्यालय में स्टेक होल्डर्स के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया गया ।जिसमें निम्न संस्थाओं/ प्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया आर्किटेक्ट / इंजिनियर्स , क्रेडाई एवं बिल्डर्स, उद्यमी/ औद्योगिक संघ, जिला अधिवक्ता संघ, चिकित्सक संघ, व्यापार/ट्रांसपोर्ट संघ,शिक्षण संस्थाओं संगठन व जनप्रतिनिधि व बैठक में प्राधिकरण के आर्किटेक्ट, उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मनोज जैन,अमित सेठ भोलू,प्राधिकरण सदस्य प्रेम नारायण द्विवेदी एवं विवेकानन्द गुप्ता, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि में अंकित कुशवाहा व नवल किशोर चौधरी , वकीलों के प्रतिनिधि, होटलों / हाल के प्रतिनिधि सादिक जमा,आदि उपस्थित हुए । इनके द्वारा ISPER के सदस्यों के समक्ष अपने सुझाव प्रस्तुत किये गए । महायोजना 2031 की अग्रिम कारवाही हेतु एन0 के0 पुष्करणा, सहयुक्त नियोजक झाँसी व ISPER के सदस्यों को अग्रिम कारवाही किये जाने हेतु निर्देश मण्डलायुक्त दिनेश कुमार सिंह द्वारा दिये गए ।
बैठक में बाबू सिंह सचिव बाँदा विकास प्राधिकरण व अधिशाषी अभियंता आर0पी0द्विवेदी बैठक में उपस्थित रहे ।

Click