बागपत को हराकर बनारस की लडकियों ने जीता कबड्डी टूर्नामेंट

16

अखिल भारतीय कबड्डी टूर्नामेंट के महिला वर्ग में कड़े संघर्ष के बीच बनारस ने एक अंक के अंतराल से बागपत को हरा कर विजेता बन गई। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले यू पी योद्धा मेरठ और बागपत के बीच हुआ। कांटे के मुकाबले में बागपत टीम को हरा कर चैंपियन का खिताब हासिल किया। देकर महिला और पुरुष वर्ग के विजेता उपविजेता को ट्राफी और नकद पुरस्कार देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

नगर के बिजली पावर हाउस मैदान में चल रही श्री चतुर्भुज भारती मेमोरियल अखिल भारतीय कबड्डी टूर्नामेंट का शुक्रवार को समापन हो गया। महिला वर्ग के सेमी फाइनल में आजमगढ़ को हराकर फाइनल में पहुंचीं बनारस का सामना आर एस अकादमी बागपत से हुआ। विशिष्ठ अतिथि सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा पटनाहा और प्रोफेसर रूपेंद्र राजपूत ने खिलाड़ियों से परिचय कर फाइनल मुकाबला शुरू कराया।

आर एस अकादमी और बनारस के बीच 40 मिनट का मैच हाफ समय तक बराबरी तो कभी एक अंक के अंतर पर रहा। मैच के अंतिम समय पर बनारस ने एक अंक हासिल कर आर एस अकादमी को 14=13के नजदीकी मुकाबले में एक अंक से जीत कर विजेता बनने का गौरव पाया। पुरुष वर्ग के मैच में खरेला टीम को सेमी फाइनल में 24=8के बड़े अंतर से हराकर फाइनल मैच में पहुंची यू पी योद्धा बागपत का मुकाबला मेरठ की टीम से हुआ। रोमांचक मुकाबले में के अंतराल से हरा कर यूपी योद्धा ने 35=34 के नजदीकी अंतर से टीम विजेता बनी।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सभापति पुत्र करनल मनिद सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के साथ महिला वर्ग की विजेता टीम को ट्राफी और 15हजार रुपए नकद और उप विजेता टीम को 11हजार रुपए के साथ ट्राफी प्रदान की।

पुरुष वर्ग का के विजेता को 25हजार रुपए और ट्राफी उप विजेता को 15हजार रुपए ट्राफी के साथ दिया। मैच दौरान पूर्व मंत्री कुंवर बादशाह सिंह , नगर पालिका परिषद चरखारी की पूर्व अध्यक्ष उर्मिला सिंह, प्रधान संगठन के मंडल उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सहित कई प्रधान अतिथि थे। कार्यक्रम में पूर्व खिलाड़ियों , बबलू शुक्ला, भरत शुक्ला, गोरेलाल सिंह, भारत सिंह सहित कई विधा के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में रेफरी बांदा के बाबा भारती, जयराम , बद्री प्रसाद, संयोजक नरेंद्र पाठक , रामशरण बुधौलिया श्याम सुन्दर,योगेंद्र और कमेंटेटर प्रदीप यादव , राजू राजा चौहान , सहित बड़ी संख्या में इलाके के दर्शक मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click