बाढ़ राहत पैकेट पड़ा है तहसील में, अधिवक्ताओं ने जताई आपत्ति

18

वाराणसी/ राजातालाब
बाढ़ राहत क्षेत्र में बांटा जाने वाला राहत पैकेट शुक्रवार को तहसील में पड़ा रहा। लगभग एक दर्जन पैकेट यहां नायब तहसीलदार के न्यायालय में रखा हुआ है। जबकि इसे बाढ़ राहत क्षेत्र में प्रभावित लोगों में बांटा जाना था। अधिवक्ताओं ने इस मामले को लेकर फोटो सोशल मीडिया में वायरल किया। तहसील के अधिवक्ताओं का कहना था कि अब बाढ़ राहत का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन यहां पर राहत सामग्री पड़ा हुआ है। जिसे अब तक पीड़ितों के बीच बट जाना चाहिए था। यह राहत सामग्री के डब्बे प्रथम पैकेट के हैं। जो उत्तर प्रदेश शासन की ओर से यहां पर आए हुए थे। अधिवक्ता तथा बार राजातालाब के पूर्व महामंत्री प्रदीप सिंह,अखिलेश कुमार गुप्ता,मनीष सिंह का कहना था कि वह इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराएंगे।इस बारे में पूछे जाने पर तहसीलदार राजातालाब ने बताया कि अभी मात्र 8 पैकेट यहां पर है जिसे यहा पर रखा गया है। जबकि तस्वीर में 12 पैकेट दिखाई पड़ रहे हैं।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click