महराजगंज रायबरेली , हादसे में कार सवार 6 में से महिला सहित तीन की मौत हो गई, वहीं तीन को अमेठी के जिला अस्पताल से गंभीर हालत में एम्स रायबरेली रेफर किया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी अनूप सिंह की बारात मंगलवार को अमेठी जनपद के दुर्गा पुर गई थी। विवाह में मांगलिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद एक ही कार पर सवार हो देर रात करीब डेढ़ बजे पहाड़पुर गांव निवासी संतोष सिंह उर्फ अन्ना सिंह (45) पुत्र शिवबहादुर सिंह, उनकी विवाहित पुत्री भदोखर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी अनुष्का सिंह(23) व पुत्र मानवीर सिंह(17) तथा पुत्री निहारिका सिंह (19) व गांव के ही आलोक सिंह (40) पुत्र गोपाल सिंह तथा रिश्तेदारी में बारात में शामिल होने आई जौनपुर जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी दीपा सिंह (30) पत्नी अनिल सिंह के साथ घर वापस लौट रहे थे। गौरीगंज थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में मनवीर सिंह ने घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस व डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस पर तैनात ई एम टी अभिषेक सिंह व पायलट शिव कुमार यादव ने गाड़ी का शीशा और दरवाजा तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद कार सवार सभी घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए जनपद अमेठी के जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद आलोक सिंह, संतोष सिंह उर्फ अन्ना व दीपा सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल अनुष्का व निहारिका सिंह तथा मानवीर सिंह का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। जहां घायलों का इलाज जारी है वहीं हादसे में मृतकों के शव को अमेठी पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना की जानकारी होते ही गाँव में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
बारात से घर वापस आ रहे बारातियों की कार पेड़ से टकरा गई
Click