बाराबंकी पुलिस का कार्य, वांछित को गिरफ्तार कर भेजा जेल

16

हैदरगढ़ ,बाराबंकी

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी व अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के पर्यवेक्षण मे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय की पुलिस टीम उ0नि0 सुग्रीव यादव, व0उ0नि0 लक्ष्मीकान्त सोनकर व उ0नि0 इन्द्रपाल सिहं व मय फोर्स थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा रविवार को देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरामय, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वस्तु व तलाश वाँछित तथा भ्रमण के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 130/2022 धारा 323/504/506/34 भा0द0वि0 व 3(1)(द)(ध) व 3(2)(va) SC/ST ACT से सम्बन्धित अभि0गण 1.अजीत शुक्ला पुत्र जगदम्बा शुक्ला 2.अरुण शुक्ला पुत्र अवधशरण शुक्ला निवासीगण ग्राम पखरपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी 3.सुदामा गुप्ता पुत्र स्व0 श्यामलाल गुप्ता 4.सौरभ यज्ञ सैनी पुत्र विनोद यज्ञ सैनी निवासीगण त्रिवेदीगंज थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी 5.गोमती सोनी पुत्र रामशंकर सोनी निवासी ग्राम लक्ष्मनपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी को उसके घर से मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस ने बताया कि अतुल सिंह रावत पुत्र बच्चूलाल उर्फ बचान रावत निवासी ग्राम व पोस्ट त्रिवेदीगंज थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी द्वारा विपक्षी के ऊपर जातिसूचक गाली देते देते हुए, एक राय होकर मारना पीटना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में संबंधित धाराओं में पांच अभियुक्त क्रमशः अजीत शुक्ला पुत्र जगदम्बा शुक्ला 2.अरुण शुक्ला पुत्र अवधशरण शुक्ला निवासीगण ग्राम पखरपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी, 3.सुदामा गुप्ता पुत्र स्व0 श्यामलाल गुप्ता 4.सौरभ यज्ञ सैनी पुत्र विनोद यज्ञ सैनी निवासीगण त्रिवेदीगंज थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी 5.गोमती सोनी पुत्र रामशंकर सोनी निवासी ग्राम लक्ष्मनपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी में मुकदमा दर्ज करवाया था । जिसमें थाना स्थानीय की पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभि0गण अरुण शुक्ला आदि 05 नफर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया । वही सीओ हैदरगढ़ डॉ बीनू सिंह ने बताया कि अपराधियों के ऊपर नकेल कसने का सिलसिला लगातार जारी है व क्षेत्र में शांति का मौहाल स्थापित करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है ।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Click