वाराणसी। नेशनल यूथ एवार्ड से सम्मानित हेमंत यादव और अजीत कुशवाहा से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक्शन एड स्टार परियोजना के जिला समन्वयक राजकुमार गुप्ता के अगुवाई में दस ज़िलों के दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल ने बालश्रम उन्मुलन, मानव तस्करी रोकथाम, बालिकाओं और नारियों की अस्मिता, सम्मान और सुरक्षा का संदेश के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एक होटल में भेंट की। दल में शामिल युवाओं में सर्वश्री राजकुमार गुप्ता वाराणसी, मनोज कुमार लखनऊ, ज़ुल्फ़ेकार अंसारी महराजगंज, शिव दयाल कुशीनगर, अब्दुल क़ादिर बहराइच, गंगा सिंह बदायूँ, राहुल कुमार मुज़फ़्फ़रनगर, कमलेश कुमार प्रयागराज, तारिक अहमद बहराइच और शिप्रा हमीरपुर आदि लोग उक्त भेंट वार्ता में शामिल थे सभी युवा एक्शन एड स्टार परियोजना के ज़िला समन्वयक हैं। ने हेमंत यादव एवं अजीत कुशवाहा को दिसंबर 2020 से उक्त दसो जिलो को बालश्रम उन्मुलन और मानव तस्करी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे स्टार परियोजना फेज थ्री अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी व प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित प्रयागराज, कुशीनगर, महराजगंज, बहराइच, बदायूँ, मुज़फ़्फ़रनगर और हमीरपुर में लोगों को जागरूक कर रहें हैं। युवाओं ने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं से आग्रह किया कि बालश्रम उन्मुलन और मानव तस्करी मुक्त गाँव बनाने और बच्चों, बालिकाओं और स्त्रियों की अस्मिता, सम्मान और सुरक्षा के लिए युवाओं को व्यवहारिक रूप से जागरूक करने के तकनीकी पहलुओं पर चर्चा किया. एक ओर हेमंत ने युवाओं को से कहा कि हमें युवाओं को व्यवहारिक रूप से जागरूक करना होगा उसमे कानून व मूल्यों की संयुक्त शिक्षा से अवगत कराना होगा. हम जब कानून और मूल्य में से किसी एक को लेकर आगे बड़ते हैं तो दूसरा पक्ष कमजोर हो जाता है। इसी के साथ हेमंत यादव ने कहा कि युवा उत्प्रेरक और ईंधन दोनों रूप में कार्य करता हैं. युवाओं ने देश की दशा एवं दिशा दोनों ही बदला है और बदलते रहेंगे. आप सभी युवाओं की पहल प्रशंसनीय है. दूसरी ओर अजित कुशवाहा ने बताया की बालश्रम उन्मुलन, मानव तस्करी फिल्ड आधारित कुरीति है. जब तक हम फिल्ड में नहीं उतरेंगे तब तक हम इन कुरीतियों को ठीक से समझ नहीं पायेंगे और नहीं दूर कर पायेंगे. फिल्ड गतिविधियों के दौरान हमे समस्याओं के विभिन्य पहलुओ पर ध्यान जाता है और हम उसको दूर करने हेतु लग जाते हैं. उक्त कार्यक्रम का संचालन व अतिथियों का स्वागत स्टार परियोजना समन्वयक अमरेन्द्र कुमार ने किया इस अवसर पर दर्जनों युवा उपस्थित थे।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी
मो. 9336617112