बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटीन किया जाए: डीएम

8

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

बांदा—-शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 की दूसरी लहर के परिप्रेक्ष्य में जनपद स्तर पर कोविड-19 सम्बन्धी विभिन्न कार्यो को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों/क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना कफ्र्यू का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये तथा कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये, यह सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी दशा में जमाखोरी एवं कालाबाजारी न हो।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि बांदा शहर में 21 आरआरटी टीमें एवं 27 टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में गठित की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि आरआरटी टीमें ठीक प्रकार से कार्य करें। यह सुनिश्चित करें आवश्यकता हो तो और आरआरटी टीमें गठित किया जाये। उन्हानें कहा कि जिन स्थानों पर केस ज्यादा निकल रहें, उन स्थानों को तत्काल कन्टेंमेन्ट जोन घोषित करते हुये कार्यवाही की जाये तथा कन्टेंमेन्ट जोन में कोविड की गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया जाये।
बैठक में उपस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अन्य राज्यों से आने वाले कामगारों एवं प्रवासी मजदूरों को क्वारंन्टाइन करायंे। जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनेटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। सभी ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखना व उनकी नियमित समीक्षा भी किया जाये।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को निर्देशित किया कि जनपद में आक्सीजन की समुचित व समय से व्यवस्था सुनिश्चित कराने और आपूर्तिकर्ताओं एवं ट्रांस्पोर्टरों से समन्व्य स्थापित करते हुये निर्बाध रूप से आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाये।
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बांदा को निर्देशित किया कि राजकीय मेडिकल काॅलेज, जिला चिकित्सालय, में प्रतिदिन साफ-सफाई, फागिंग एवं सैनेटाइजेशन कराया जाये तथा कन्टेंमेन्ट जोन में सेनेटाइज किया जाये। रात्रि र्कफ्यू का पालन हेतु एनाउसमेन्ट कराया जाये।

Click