बिजली कटौती की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी, सौंपा ज्ञापन

29

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यूरिया खाद की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंच कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित 5 सूत्री ज्ञापन एसडीएम नवदीप शुक्ला को सौंपा। जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने कहा पूरे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जनपद चित्रकूट में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है जिससे किसानों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को यूरिया खाद तत्काल उपलब्ध कराई जाए। रंजना बराती लाल पांडे ने कहा जनपद चित्रकूट में इस समय अघोषित बिजली कटौती चल रही है गांव में लो वोल्टेज है जिससे किसान एवं आम जनमानस परेशान हैं । किसान बिजली अन्ना पशुओं से परेशान हैं इन समस्याओं का समाधान तत्काल होना चाहिए नहीं तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी । इस दौरान अवधेश करवरिया, राकेश वर्मा, जितेंद्र सोनकर , विनय कुमार पाल एडवोकेट, सुशील श्रीवास्तव, सभासद नीलू गुप्ता, विजय मणि त्रिपाठी, कुलदीप द्विवेदी,ओम प्रकाश गुप्ता, सविता पाल, राजू श्रीवास्, विक्की गौतम आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

Click