शॉर्ट सर्किट से लगी आग से गेहूं की फसल खाक

7

मौदहा, हमीरपुर। बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से किसान की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई सूचना पर देर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाती तब तक किसान की फसल जलकर खाक हो चुकी थी किसान के सामने भरण पोषण की भीषण समस्या खड़ी हो गई।

बताते चलें विकास खंड मौदहा मुस्कुरा मार्ग पर बसे बिगहना गांव निवासी रमेश पुत्र लल्लू के खेत में गुरुवार को दोपहर बाद लूज मार रहे बिजली तारो के शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठी जैसे चिंगारी खेतों में खड़ी फसल में गिरी देखते देखते किसान रमेश के 3 बीघा गेहूं की फसल जलकर स्वाह हो गई।

सूचना पर देर से पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने जब तक आग में काबू पाती तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।

जिससे दूसरे किसानों के गेहूं खड़ी फसले को बचाया तो वही रमेश की तीन बीघे की फसल जलकर राख हो चुकी थी आग की खबर सुनते ही ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।

ग्राम प्रधान सुहेल अहमद ने बताया बिजली के सर्किट के कारण रमेश के खेत 3 बीघा फसल जलकर खाक हो चुकी है रमेश के मात्र 7 बीघे जमीन है जिससे भरण पोषण की एक समस्या पैदा हो गई। वही किसान के परिजन जलती फसल देख दहाड़े मारकर रोने लगे।

  • एमडी प्रजापति
Click