कुलपहाड़ ( महोबा ) । विद्युत विभाग एवं थाना एन्टी पावर महोबा की टीम द्वारा जैतपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में चलाए गए विद्युत चैकिंग अभियान में 20 लोगों को बिजली चोरी करते हुए मौके पर पकड़ा. अवर अभियंता ने एन्टी पावर थाना महोबा में विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।
अवर अभियंता जयवीर सिंह साथ शेर सिंह अवर अभियंता प्रवर्तन दल महोबा, रामबीर सिंह उपनिरीक्षक, अरविन्द कुमार आरक्षी, आर एस तिवारी टीजी -2 , संविदा कर्मी लाइनमैन लालसिंह, अशोक कुमार आदि ने 20 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा । जिसमें रामपाल यादव पुत्र छक्की लाल, बाबू राजपूत पुत्र पर्वत राजपूत, परम लाल पुत्र नन्द राम राजपूत निवासीगण कैंथोरा अजनर, हुलासी पुत्र श्रीपत राजपूत, अनिल पुत्र हरगोविंद, पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र नृपत सिंह राजपूत, प्रहलाद पुत्र राजाराम, रामस्वरूप पुत्र छक्की लाल, श्यामल पुत्र टिन्ने कुशवाहा निवासीगण अकौनी महोबा, पुष्पेन्द्र राजपूत पुत्र उदित नारायन, भारत सिंह पटेल पुत्र असर्फी लाल, श्याम सुन्दर पुत्र राजाराम, धूराम पुत्र छिम्मा अहिरवार, गोविन्ददास पुत्र पूरन, बद्री प्रसाद पुत्र नन्दराम पटेल, सुरेन्द्र पुत्र रघुनाथ, पन्नालाल पुत्र रमजू , हरलाल पुत्र बाबूलाल, कैलाश पुत्र डरूआ निवासीगण ग्राम रामूपुरा महोबा को कटिया डालकर विधुत चोरी करते हुए पकड़ा गया, इन सभी के खिलाफ अवर अभियंता जयवीर सिंह जैतपुर ने थाना एन्टी पावर महोबा में विद्युतत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इस चैकिंग अभियान से लोगों में हड़़कम्प मचा रहा। एसडीओ विद्युत विकास श्रीवास्तव ने बताया कि यह चैकिंग अभियान जारी रहेगा।
चेकिंग अभियान में बिजली चोरी में 20 को दबोचा
Click