बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान …दर्जनों कनेक्शन काटे

10

सौभाग्य योजना के कनेक्शन धारकों का जबरिया कमर्शियल 2 किलो वाट में बदलने से उपभोक्ताओं में नाराजगी,

वाराणसी (रोहनियां)- राजातालाब क्षेत्र के कचनार, रानी बाजार में शुक्रवार को विद्युत विभाग के एसडीओ ने पूरी टीम के साथ विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जिससे चोरी करने वाले व बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काट कर जल्द से जल्द बकाया बिल जमा करने के लिए निर्देशित किया इस अभियान से विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया वही लोगों का कहना है की विद्युत विभाग द्वारा राजातालाब सहित क्षेत्र के बड़े बकायेदारों की आज भी दर्जनों कनेक्शन चल रहा है विभाग उनके साथ मुंह देखी व्यवहार कर रहा है।

वहीं कई सौभाग्य कनेक्शन धारकों का एक किलो वाट के घरेलू कनेक्शन को दो किलो वाट कमर्शियल में जबरिया बदल दिया गया है जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है उपभोक्ताओं का कहना है कि सौभाग्य के तहत निःशुल्क कनेक्शन दिया गया है और हम अपने व्यवसायिक गतिविधि के लिए अलग से सोलर लगाएं हैं उसके बावजूद भी बिना जांच किए बिना और हमारी बात सुने मनमाने तरीके से बिजली विभाग के लोगों ने घरेलू सौभाग्य कनेक्शन को कमर्शियल में बदल दिया है जिसकी शिकायत आला अधिकारियों से की जाएगी जरूरत पड़ी तो अदालत का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click