बिना परमिशन के नेताओं की गाड़ियों में बजते हैं अवैध हूटर

277

रायबरेली-जिले में हूटर बजाने की एक दूसरे से बड़ा नेता और अपना रसूखदार बनने की चल पड़ी बाजार में बाढ़, मामला रायबरेली जिले का है जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश की खुले आम उड़ाई जा रही है धज्जियां , जिला प्रशासन अपनी आंख और कान बंद कर केवल सारे नियम और कानून आम जनमानस पर लागू कर रहा हैं किसी भी पार्टी की कहीं भी रोड रैली प्रदर्शन हो रहा होता है तो वहां पर सभी नेताओं की गाड़ियों में अवैध हूटर लगाकर और अधिक देर तक बजाते हुए निकलते हैं जिससे आमजनमानस हो ,अस्पताल के मरीज हो या व्यापारी समाज हो सभी पीड़ित है वहीं दूसरी तरफ लगभग सभी पार्टियों के नेता और उनके साथ चलने वाली गाड़ियों में अवैध रूप से हूटर लगाकर बजाए जाते हैं आजके के समय मे इस वक़्त एक ऐसा वातावरण बन गया है कि अगर फला नेता की दो गाड़ियों मे हूटर बज रहा हैं तो हम 4 गाड़ियों में हूटर बजाएंगे और अपना रुतबा कायम रखेंगे ऐसी सोच इस वक़्त नेताओ में सीगल रही हैं वही कुछ फ़र्ज़ी नेता पार्टियों का झण्डा लगाकर खुलेआम हूटर बजाते हुए अपना रसूख दिखाने की कोशिस करते हैं वही लोगो ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से ये अपील करी हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को जिला प्रशासन गंभीरता से लेते हुए ऐसे नियम की धज्जियां उड़ाने वालो पर सख्त कार्यवाही करे,ऐसी मांग करी हैं आम जनमानस ने जिला परमिशन से करी हैं ।वही राजनीतिक पार्टियों की गाड़ियों की नम्बर प्लेटो में पार्टी संबंधित चिन्हों को नम्बर प्लेटो में अंकित करा के खुले आम घूम रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान देने से कतराता हैं। अब इसी से आप समझ सकते है कि रसूखदारो के आगे प्रशासन बौना साबित हो रहा हैं वही नियम कानून की बात करी जाए तो वो केवल आम नागरिकों पर ही लागू होता हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click