बीआरसी में दो जांच टीमों का एक साथ छापा

8

बच्चों के वितरण के लिए आई सामग्री कचरे में फेंक दी गई थी

बेलाताल ( महोबा )

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

बच्चों के वितरण के लिए आए जूते , सैनेटरी पैड व दवाओं को कचरे के ढेर में फेंके जाने के मामले की जांच के लिए बुधवार को अलग अलग टीमों ने छापा मारा .
एक टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार राधेश्याम गौड व
दूसरी टीम का नेतृत्व जिला विद्यालय निरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह ने किया .
टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पीछे कचरे में फेंके गए जूते, सैनेटरी नैपकिन व दवाएं देखीं .
खंड शिक्षा अधिकारी आभा अग्रवाल द्वारा जांच को हल्का करने के उद्देश्य से जो मार्च 2021 की एक्सपायर होने वाली विटामिन टेबलेट को जलवा दिया गया था . लेकिन जांच टीम को मार्च 2021 की एक्सपायरी की कुछ विटामिन टैबलेट की स्ट्रिप कूड़े के ढेर में पड़ी मिली .
जांच टीमों को जगह – जगह राख के ढेर मिले .
जांच टीम के आने से पहले नैपकिन के गत्तों से कुछ नैपकिन व पैक नये जूतों को भी हटा दिया गया था .
टीम को कुछ पेयर जूते भी मिले .
शिक्षा विभाग द्वारा साक्ष्य मिटा कर जांच प्रभावित करने का भरसक प्रयास किया गया . खंड शिक्षा अधिकारी आभा अग्रवाल मौके पर नही थी इसलिए जांच टीम ने कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ की . और अभिलेखों का अवलोकन किया .

Click