बीएमपीएस में भारतीय संस्कृति और सभ्यता की झलक दृष्टव्य -डॉ एमडी सिंह

76

गांधीजीऔर शास्त्री जी की जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित
लालगंज,रायबरेली , बैसवारा क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की अग्रणी शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालयी बच्चों की गांधीजी के राम शीर्षक पर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई। बच्चों ने अपने-अपने बौद्धिक विचारों को साझा करते हुए गांधी जी के राम शीर्षक पर अपनी-अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। बच्चों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

उल्लेखनीय कि बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अपनी विशिष्ट शैक्षिक कार्य शैली और अनुशासन के लिए जाना जाता है। 02 अक्टूबर गांधी जी की जयंती के साथ ही स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के आखिरी दिन विद्यालय प्रबंधन के दिशा निर्देशन में बच्चों ने तहसील प्रांगण की सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह ने विद्यालय प्रांगण में सफाई कर किया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि गांधी जी सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात करते रहे है।

उन्होंने आजीवन अपने घर के आस-पास की सफाई के साथ ही सदैव सत्य अहिंसा के पुजारी के रूप में जाने जाते रहे हैं वहीं सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले लाल बहादुर शास्त्री ने ग्रामीण रहन-सहन को ऊंचा करने के उद्देश्य से जय जवान जय किसान का नारा दिया उनका मानना था यदि किसान खुशहाल होगा तभी देश में तरक्की संभव है। हमें महापुरुषों के बताएं आदर्शों को अंगीकार करने की जरूरत है,उनके बताएं रास्तों पर चलकर ही जीवन सार्थक हो सकता है। वही इस अवसर पर अपने संदेश में विद्यालय के प्रबंधक शांतनु सिंह व प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने छात्रों को महापुरुषों द्वारा बताए गए आदर्शों और मूल्यों  को ग्राह्य करने की बात कही। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे बैसवारा डिग्री कॉलेज के पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो.बैजनाथ विश्वकर्मा व पर्यावरण विद् व पूर्व भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ.एम.डी.सिंह का विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन ने विद्यालय परिवार की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रोफेसर बैजनाथ विश्वकर्मा व डॉ एमडी सिंह  ने गांधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर संयुक्त रूप से  माल्यार्पण किया।सहयोग प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन ने किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रोफेसर बैजनाथ विश्वकर्मा ने बच्चों को आगाह किया कि महापुरुष ही है जिनकी छत्रछाया में रहकर कोई भी विशिष्टता को प्राप्त कर सकता है। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री वास्तव में मनुष्य के रूप में महामानव ही कहे जा सकते हैं। जिनके बताए रास्तों को अंगीकार करने की जरूरत है। विविध शिक्षा प्रद उदाहरण के माध्यम से उन्होंने महात्मा गांधी के राम के बारे में विस्तार से बताया। वही डॉ एमडी सिंह ने अपने संबोधन ने कहा कि आज के परिवेश में अगर देखा जाए तो बीएमपीएस ही ऐसा विद्यालय है जहां भारतीय संस्कृति और सभ्यता के एक साथ दर्शन दिखाई पड़ते हैं।

छात्रों को सीख दी आप लोग बड़े सौभाग्यशाली हैं कि क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिला। विद्यालय द्वारा किए शिक्षा के साथ-साथ सामाजिकता के क्षेत्र में भी प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षा और सामाजिक जागरूकता संबंधी कार्यक्रम बहुत ही अच्छे ढंग से किये जा रहे हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आज क्षेत्र में बीएमपीएस ही एक ऐसा विद्यालय दिखाई देता है जहां पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास होते दिखाई पड़ रहे।

इससे पूर्व स्वच्छता पखवाड़ा के आखिरी दिन 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय प्रांगण पर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ  विद्यालय के प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बैजनाथ विश्वकर्मा व डॉ एम डी सिंह को विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति श्रीवास्तव,शिवम शुक्ला, अर्चना सिंह,बी एन यादव,एम पी सिंह,,मृत्युंजय सिंह, श्रवण तिवारी, विष्णु सिंह,प्रदीप सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार का यथोचित योगदान रहा। यह जानकारी विद्यालय के पीआरओ यश बहादुर यादव ने दी।

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा

Click