महोबा , थाना पनवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत नगारा घाट चौकी का मामला है जहां पर सुबह 7 बजे के आसपास ओवरलोड बालू भरा ट्रक नगारा घाट नहर पर बने पुल पर फंस गया जिससे 4 घंटे आगमन बाधित रहा है वही आपको बता दें की इस समय इंटर हाई स्कूल की परीक्षाएं चल रही हैं एवं परीक्षा केंद्र मसूदपुर अखंड नेहरू इंटर कॉलेज को बनाया गया है एवं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे स्यौडी एवं नगारा घाट मसूदपुर सलैया आदि ग्रामों के बच्चे अपने-अपने निजी वाहनों से परीक्षा केंद्र पर आते हैं वहीं ट्रक धसने से बच्चों को चार-पांच किलोमीटर कीचड़ भरे रास्ते से परीक्षा देने जाना पड़ा वहीं चार-पांच घंटे बाधित रहे आगमन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियां हुई।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के द्वारा बताया गया कि अवैध बालू खनन के मामले में कई बार जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र दिया गया लेकिन इस तरफ किसी भी उच्च अधिकारी का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की सड़क एवं नहर पर बने पुल एवं पुलिया टूटकर क्षतिग्रस्त हो रही हैं एवं किसी भी समय पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मगर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न होने से बालू माफिया के द्वारा दिन-रात ओवरलोड ट्रकों में बालू भरकर अन्य जिलों में परिवहन किया जा रहा है ओवरलोड ट्रैकों की धमा चौकड़ी से आए दिन जाम एवं घटनाएं घटित हो रही हैं। मगर प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारी ईश्वर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता में आक्रोश पनप रहा है वहीं रातों की नींद ओवरलोड ट्रैकों की धमा चौकड़ी से हराम हो रही है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
बीच पुल पर ट्रक धसने से चार घंटे आगमन रहा बाधित, परीक्षार्थियों को हुई परेशानी
Click