कुलपहाड ( महोबा )
हाइवे पर जहां वाहन रफ्तार भरते हैं वहां पर सडक निर्माण से जुडे उपकरण को बेतरतीबी से मुख्य सडक पर खडा करके चले जाना दुर्घटनाओं का सबब बन गया . तीन यात्री वाहन सडक के बीचों बीच खडी डामर मिक्सचर मशीन से टकराकर पलट गए . गनीमत यह रही कि इन दुर्घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ .
कुलपहाड – पनवाडी मार्ग पर सुगिरा के निकट सतारी पुलिया के पास सडक निर्माण से जुडे ठेकेदार की लापरवाही के चलते कर्मचारी सडक के बीचोंबीच डामर मिक्सचर मशीन खडी करके चले गए . जिस कारण रात के अंधेरे में तीन गाड़ियां मशीन को बचाने के चक्कर में मौके पर पलट गईं . जिससे वाहनों में सवार दर्जनों लोगों की जान पर बन आई . गनीमत रही कि गाड़ियां पलटने के बावजूद भी कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ .
घटना बीती रात की है जब कोई ठेकेदार डामर मिक्सचर मशीन को लापरवाही भरे अंदाज में बीच सड़क पर खड़ा कर चला गया . जबकि वहां किसी प्रकार का कोई रोड निर्माण नहीं हो रहा है . कोई इंडिकेशन न होने से वाहन चालकों को कोई संकेत भी न मिल सका कि रास्ते के बीचों बीत कोई मशीन खडी है .
रात के अंधेरे में वाहनों को सामने से आ रही गाड़ियों की चकाचौंध में डामर मशीन नहीं दिखाई दी और जाकर सीधे गाड़ियां उस डामर मशीन से जा टकराईं जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए . जिसमें ओमनी चालक इसहाक , फकीर ग्राम सुगिरा निवासी , वृंदावन ग्राम जिन्ना सलैया निवासी पिकअप चालक एक अन्य अज्ञात पिकअप जो कि गंभीर रूप से घायल न होने के कारण वहां से अपनी गाड़ी सीधी करके चले गए और उस वाहन को जो कि अज्ञात रूप से रोड पर खड़ा है उसको एक तरफ किनारे पर खड़ा कर दिया .
थाना कुलपहाड़ से बातचीत करने पर बताया गया कि उक्त मशीन की कोई पहचान नहीं हो पाई है तथा यथाशीघ्र उस मशीन को उठवा कर उचित कार्यवाही करके सीज करने की कार्यवाही की जाएगी . ओमनी और मशीन की भिडंत में ओमनी वैन बुरी तरह से मिट चुकी है . ओमनी वेन मौके पर खड़ी है और एक पिक अप जिस पर किसान की मूंगफली लदी हुई थी. मूंगफली रोड पर बिखरी पड़ी है. और पिकअप मौके पर खडी है . घटना रात की होने के कारण मौके पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे . कुछ एक किसान अपने खेतों पर थे जिनको जोर की आवाज सुनाई दी . तब जाकर मौके पर पहुंचे तब वहां पर उन्होंने देखा कि यह लापरवाही से सडक के बीचों बीच खडी मशीन इन वाहनों की दुर्घटना का कारण बनी है .