बीडीसी प्रतिनिधि को तहसीलदार ने जड़ा थप्पड़, पुलिसकर्मियों से की अभद्रता

14

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

सलोन (रायबरेली)।बीडीसी मतगणना में हुई गड़बड़ी की रिकाउंटिंग कराने की मांग करना बीडीसी प्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता को महंगा पड़ गया।तहसीलदार सलोन ने बीडीसी प्रतिनिधि को मौके पर थप्पड़ जड़ दिया।और बाहर निकल जाने की धमकी देनी शुरू कर दी।वही बीच बचाव करने आये एक पुलिस कर्मी को भी तहसीलदार सलोन की अभद्रता का शिकार होना पड़ा।इस दौरान करीब एक घण्टे तक मतगणना स्थल पर गहमा गहमी का माहौल रहा।घटना सोमवार को दोपहर 11 बजे की हैं।विवादित कार्यशैली के लिए जिले में प्रसिद्ध तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने एक समाज सेवी पर थप्पड़ों की बौछार कर दी।जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा किठावा से छेदीलाल यादव को समाजसेवी भाजपा कार्यकर्ता सुशील कुमार बीडीसी चुनाव में सहयोग कर रहे थे।मतगणना में अंकों के हेरफेर को लेकर समाजसेवी भाजपा कार्यकर्ता सुशील सिंह ने आरओ अरविंद कुमार से रिकाउंटिंग की मांग की।आरओ ने पांडे जी एआरओ के पास दोनो लोगो को भेजकर रिकाउंटिंग की सहमति दे दी थी।इतने में शायरन बजाते तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता मतगणना स्थल पर प्रवेश किया।और कमरों को चेक करना शुरू कर दिया।वही कमरे में मौजूद सुशील सिंह और उसके उम्मीदवार को तहसीलदार ने कमरे से भगाना शुरू कर दिया।जिसपर सुशील सिंह ने तहसीलदार से निवेदन करते हुए रिकाउंटिंग मामले की जानकारी दी।लेकिन तहसीलदार अजय कुमार सुशील सिंह व उनके उम्मीदवार के साथ अभद्रता शुरू कर दी।उन्होंने कहा कि तुम जैसे लोग तहसीलदार को कानून का पाठ पढ़ायेंगे।शोरगुल की आवाज सुनकर समीप में खड़ा एक पुलिस कर्मी बीच बचाव करने के उद्देश्य से माहौल को शांत कराने का प्रयास किया।तब तक तहसीलदार का गुस्सा सांतवे आसमान पर चढ़ गया।उन्होंने पुलिस कर्मी से कहा कि मै तहसीलदार हूं तुम मुझे नही पहचानते।फिर क्या था मौके से भाजपा कार्यकर्ता को धक्का देकर भगाने लगे।हालांकि मौके पर पहुँचे एसओ पंकज त्रिपाठी ने भाजपा कार्यकर्ता को समझा बुझाकर घर भेज दिया।इस सम्बंध में तहसीलदार अजय गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो उन्हें जो उचित लगा वो किया है।वही उम्मीदवार प्रतिनिधि सुशील कुमार ने बताया कि तहसीलदार ने बिना कोई जानकारी किये उनके साथ मारपीट की।मामले की जानकारी उच्चधिकारियो समेत उत्तर प्रदेश के सीएम से तहसीलदार की शिकायत की गई है।

Click