बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में खनिज राजस्व चोरी का हुआ भंडाफोड़

17
  • बगैर रॉयल्टी आपूर्ति की जा रही 5 ट्राला गिट्टी पुलिस ने पकड़ी

  • माल सहित ट्राला सीज, चालक गए जेल

रिपोर्ट – H. K. Poddar

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस.वे में खनिज राजस्व की चोरी के बड़े मामले का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने आज गिट्टी से भरे हुए पांच ट्राला पकड़ कर सीज किये है।

उप पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि खरेला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सड़क पर गिट्टी लादकर गुजर रहे 22 पहिया वाले पांच बड़े ट्राला के अभिलेखों की जांच पड़ताल की तो उनके पास खनिज रॉयल्टी की रसीद नही पाई गई। वाहनों के चालक पूंछतांछ में संतोषजनक जवाब भी नही दे सके। इस पर कार्यवाही अमल में लाते हुए उक्त सभी गाड़ियों को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर सीज किया। पुलिस ने इस प्रकरण में आईपीसी की धारा 379ए411ए4ध्11 खान. खनिज अधिनियम 1957 ओर उप खनिज परिहार नियमावली 3ध्57ध्70 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है और वाहनों के चालको को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

उप्र पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्रिट समेत पकड़े गए वाहनों में न्व्70थ्ज् 7010एन्च्70थ्ज् 4349एन्च्70थ्ज् 6469 एन्च्32स्छ 5894एत्श्र14ळज्ञ 0644 रजिस्ट्रेशन नम्बर के ट्राला है। जो बलियाएअम्बेडकर नगर व मुरैना के बताए गए है। इन वाहनों केचालको क्रमशः शिवानंद यादवएजितेंद्र यादवए अरविंद गोस्वामीए मलखान व नारायण ने पूंछतांछ में उक्त ग्रिट यहां से कुछ दूरी पर चलरहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण में आपूर्ति किये जाने की जानकारी दी है। वाहन चालकों के मुताबिक वह काफी समय से इसी प्रकार ग्रिट परिवहन का कार्य कर रहे है। प्रकरण से जिले के खनिज विभाग को अवगत कराया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Click