बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसाने वालों की जप्त होनी चाहिए जमानत विपक्ष पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ

24

महोबा , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुख्यालय में आयोजित सभा में विपक्ष पर जम कर हमला बोला है योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने बुंदेलखंड को सिर्फ और सिर्फ लूटने का काम किया है और यहां पर माफिया दिए हैं। बुदेलखंड में हो रहा ऐसा काम कि आने वाली पीढ़ियां याद करेंगीं। भाजपा ने बिना किसी जाति और बिना किसी भेदभाव के बिना चेहरा देखे योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है।

लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है। बुंदेलखंड की हमीरपुर महोबा संसदीय सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने सपा बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने यहां के संसाधनों को लूटने का काम किया है अब बुंदेलखंड में विकास की गंगा बह रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर भूमि की भूमि में उनको अपनेपन का एहसास होता है क्योंकि यहां गुरु गोरखनाथ ने लंबे समय तक तपस्या की है। यहां पर्यटन विकास की संभावना को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।


पूर्व की सरकारों ने बुंदेलखंड में तैयार किए डकैत
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने यहां डकैत तैयार किए हैं। जनता का शोषण किया है। सपा ,बसपा ने खनन माफिया, भू माफिया तैयार किए हैं। बुंदेलखंड की कहावत है कि महोबा वाले बड़े लड़ईया जिनकी मार सही न जाए  को चरित्र करते हुए यहां के संसाधनों को लूटने वालों पर अपने वोट की चोट करने की अपील की है।


रामद्रोही और पाकिस्तान समर्थक ही कर रहे मोदी का विरोध
मोदी का विरोध सिर्फ दो प्रकार के लोग कर रहे हैं एक जो रामद्रोही है और दूसरा जो पाकिस्तान के समर्थक हैं। जो राम भक्त है राष्ट्रभक्ति है विकास का समर्थन है वह हर व्यक्ति मोदी का समर्थन कर रहा है। बुंदेलखंड में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से विकास की नई इबारत लिखी जा रही है और साथ ही डिफेंस कॉरिडोर से यहां की सूरत बदल रही है।

बुंदेलखंड की बुझाई जा रही प्यास
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा था कि मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहला दौरा बुंदेलखंड का करने के लिए कहा था।क्योंकि यहां की प्यास को हमें दूर करना है। जिसके लिए आज हर घर जल योजना से घर-घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है। हम बुंदेलखंड की प्यास को मिटाने का काम कर रहे हैं।


बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और डिफेंस कॉरिडोर से हो रही यहां की पहचान
कहा की अब बुंदेलखंड की पहचान  बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और डिफेंस कॉरिडोर से हो रही है। अर्जुन सहायक परियोजना से किसानों को खुशहाली मिल रही है। मोदी सरकार में आतंकवाद ,नक्सलवाद पर नकेल कसी गई है और अब जब बॉर्डर पर बुंदेलखंड की बनी तोप गरजती है तो उसकी गूंज से पाकिस्तान की पेंट गीली हो जाती है।


विपक्षी माफिया की मौत पर बहा रहे आंसू
सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर इनके पास शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए समय नहीं था और माफिया की मौत पर जाकर आंसू बहा रहे थे। माकिया की मौत पर इनको दुख हो रहा है।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click