बेखौफ चोरों का आतंक, कीमती सामान लेकर हुए फरार

15

लालगंज रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र मे चोरों के हौसले बुलंद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही पुलिस को लगातार बेखौफ चोर चुनौती दे रहे। पुलिस चोरी के मामलों का खुलासा नहीं कर पा रही जबकि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से पुलिस के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा ताजा मामला थाना क्षेत्र के बेहटा चौराहा मलपुरा का है,जहां बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में दाखिल होते हुए घर में रखे बख्शे की कुंडी तोडकर कीमती चांदी के आभूषण व टीवी लेकर रफूचक्कर हो गए!वहीं पीडित आदित्य वर्मा पुत्र रामकिशोर सभी लोग गाँव गए थे। घर पर कोई नहीं था।पडोसियों ने सुबह फोन पर घटना की जानकारी दी घर पर आकर देखा तो ताले टूटे फूटे पडे और टीवी व चाँदी की पायल नहीं थी। गुरुवार को कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर टीवी व चाँदी की पायल के जेवरात लेकर चोर चंपत हो गए!लालगंज कोतवाली पुलिस की अपराध छुपाऊ प्रवृत्ति के कारण चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रही है घटनाओं के दर्ज ना करने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। मोटरसाइकिल चोरी मवेशियों की चोरी जैसी घटनाएं आम बात बन चुकी है। मगर पुलिस की सेहत पर कोई असर नहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने व फरियादियों को न्याय दिलाने का के निर्देश दे रहे हो लेकिन लालगंज कोतवाली पुलिस पर इसका कोई असर नहीं है। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click