बेलाताल में प्रतिदिन 300 लोगों का सैंपल लिया जाए – जिलाधिकारी

12

बेलाताल (महोबा)। बेलाताल के एक नवयुवक के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद जिलाधिकारी ने बेलाताल पहुंचकर डाक्टरों से प्रतिदिन ३०० लोगों की सैंपलिंग के निर्देश दिए। उन्होंने मुहल्ला चौधरयाना चमन चौराहा का निरीक्षण किया।

सड़क पर खड़े होकर डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने बगैर मास्क लगाए निकल रहे आधा दर्जन मोटरसाइकिल सवारों के चालान किये।

उन्होंने बताया कि जो युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है वह एक शादी में गया वहां वह किस किसके सम्पर्क में आया इसकी जानकारी जुटाई जा रही है..
उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो जरूरत पड़ने पर बेलाताल बाजार बन्द किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि दुकानदार दुकानों पर भीड़ जमा न होने दें। ऐसे दुकानदार का चालान काटने के साथ
उस दुकान को सीज भी किया जा सकता है।

Click