बेसिक शिक्षा विभाग में दस्तावेज़ कम्प्यूटर चोरी, हड़कंप

11
photo 04
कर्मचारियों से पूंछ तांछ करती मंझनपुर पुलिस
कौशाम्बी। जनपद मुख्यालय स्थित जिला बेसिक शिक्षा दफ्तर में चोरो ने दस्तावेज, कम्प्यूटर व् अन्य जरुरी फाइलें गायब कर दी है। शनिवार को दफ्तर पहुंचे कर्मचारियों ने सामान बिखरा देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर बीएसए व् मंझनपुर पुलिस ने मौका मुआइना किया है। देर शाम पुलिस को दी गई तहरीर में बीएसए ने एमडीएम, सविदा नियुक्ति, समेत कई अन्य जरुरी दस्तावेजों की फ़ाइल व् दो कम्प्यूटर सीपीयू सहित चोरी किये जाने की शिकायत की गई है।
गैरतलब है कि कोरोना के चलते देश में लॉक-डाउन की स्थिति है ऐसे में सरकारी दफ्तर बंद है। जिला स्तरीय अधिकारी या तो अपने घरो से सरकारी काम निपटा रहे है या फिर जिला अधिकारी के निर्देश पर फील्ड पर अपने दायित्व को पूरा कर रहे है।
लॉक-डाउन के बाद शनिवार को सरकारी दफ्तरों के खुलने का आदेश आने के बाद बीएसए दफ्तर भी खोला गया। दफ्तर खुलने के साथ ही कर्मचारियों ने बिखरा सामान देखा तो उनके होश उड़ गए। दफ्तर की खिड़की में लगा एयर कंडीशन खोलकर अंदर घुसे चोरो ने विभाग के जरुरी दस्तावेज, कम्प्यूटर, सीपीयू समेत कई अन्य सामान उठा ले गए।
घटना की सूचना बीएसए राजकुमार पंडित को कर्मचारियों ने दी। मौके पर पहुंच बीएसए ने विभाग के चोरी होने की जानकारी मंझनपुर पुलिस को दी। सरकारी दफ्तर में चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के अधिकारियो ने मौके का जायजा लिया। घटना की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बीएसए दफ्तर पुलिस अधीक्षक दफ्तर के ठीक सामने स्थित है। जहाँ पर चोरो ने बेख़ौफ़ होकर घटना को अंजाम दिया है।
बीएसए राजकुमार पण्डित का कहना है कि विभाग के एमडीएम सेल, नियुक्ति सेल का ताला तोड़ कर चोरी की घटना अंजाम दी गई है। जिसमे जरुरी दस्तावेज की हार्ड कॉपी व् सॉफ्ट कॉपी के रूप में रखा गया कम्प्यूटर भी ग़ायब है। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत की है। चोरी गए दस्तावेजों को दोबारा रिकवर कर पाना बेहद कठिन है।
सर्किल अफसर मंझनपुर सच्चिदानंद पाठक ने बताया, सूचना पर उन्होंने घटना स्थल का जायजा फील्ड यूनिट के साथ लिया है। फिंगर प्रिंट आदि से अहम् सुराग मिले है। कर्मचारियों से पूंछ-तांछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपितों को जेल भेजा जायेगा।
Click