बैंक ऑफ बड़ौदा की कार्यशैली से खाताधारकों का हो रहा है मोहभंग

23

खाताधारक को पूरे बैंक के काटने पड़ते चक्कर

लालगंज, रायबरेली। बैंक ऑफ बड़ौदा की लचर कार्यशैली से खाताधरकों का मोहभंग हो रहा है। बैंकिंग प्रणाली में तो सिंगल विंडो सिस्टम है लेकिन खाताधारक को पूरे बैंक के चक्कर काटने पड़ेंगे । इसके पीछे शाखा प्रबंधक की निरंकुशता बताई जा रही है।

कस्बे की बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में यदि जमा या भुगतान अथवा रकम ट्रांसफर के लिए जाएंगे तो सुबह से शाम हो जाएगी तब आपको लगेगा कि हमारा काम हुआ है। जब इस संदर्भ में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शिवानी रानी से बात की गई तो कहा सब काम काउंटर से हो जाएंगे लेकिन काम का एहसास तो तब होगा। जब खाताधारक एक टेबल से दूसरे टेबल के चक्कर काटते काटते सुबह से शाम हो जाएगी यही नहीं यदि खाताधारक को 10000 तक की रकम जमा या निकासी करनी है तो उसे वापस कर दिया जाता है।

सर्वश्रेष्ठ बैंक का दम भरने वाली बैंक ऑफ बड़ौदा का कल्चर देखना है तो बैंक की एक विजिट अवश्य करें ।परेशान खाताधारकों के संदर्भ में बैंक कर्मी अखिलेश ने बताया कि स्टाफ की कमी से समय पर काम नहीं हो पा रहा है।

  • संदीप कुमार फिजा
Click