साफ-सफाई, बिजली-पानी व सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश

12

सरीला, हमीरपुर। अपरजिलाधिकारी रमेश चंद्र की अध्यक्षता में ईद-उल-अजहा एवं श्रावण मास की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में नगर व गांवों में साफ सफाई व विजली ,पानी व सुरक्षा के पुख्ता इंतजार करने के निर्देश दिए है

सोमवार को तहसील परिसर में आयोजित बैठक में एडीएम रमेश चंद्र ने गोहांड व सरीला नगर पंचायत के ईओ व खण्ड विकास अधिकारी को ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों की मस्जिदों के आस पास साफ-सफाई एवं जलापूर्ति की व्यवस्था करने को कहा है।

बिजली विभाग के अधिकारियों से विजली व्यवस्था के उचित इंतजाम करने को कहा गया है साथ ही एडीएम ने कुर्बानी दिये जाने वाले पशुओं के अवशेष को डिस्पोजल करने के लिए पुख्ता इंतजाम कराने को कहा है कहा कि कुर्बानी के उपरांत, ब्लड नालियों में न बहाए न ही अवशेष सड़को पर कहीं गिरे कहा कि किसी की भावनाएं आहत नही होनी चाहिए।

बैठक में एसडीएम एसपी विश्वकर्मा तहसीलदार श्याम नारायण शुक्ल सीओ घनश्याम सिंह नाइब तहसीलदार राधेश्याम सिंह बीडीओ रविप्रताप चौधरी अवर अभियंता अनिल कुमार थाना प्रभारी जलालपुर ब्रजेश यादव व जरिया थाना प्रभारी बिनोद सरोज मौजूद रहे।

  • एमडी प्रजापति
Click