चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज जनपद में लागू लाक डाउन व्यवस्था के मद्देनजर विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके लिया जायजा। उन्होंने देवांगना मध्य प्रदेश बॉर्डर पर लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट बच्चू लाल गुप्ता तथा पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति बॉर्डर से आने जाने न पाए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया का औचक निरीक्षण किया जहां पर लोगों से भोजन तथा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह से कहा कि तहसील वार यहां पर टेंट की व्यवस्था करा दी जाए तथा बैनर भी लगवा दिया जाए इसके अलावा पंखे आदि की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा दें। स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए कि अच्छी तरह से बाहर से आने वाले प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए सेक्टर मजिस्ट्रेट शकील अहमद को निर्देश दिए कि सभी आ रहे प्रवासियों को जांच शत-प्रतिशत कराकर गंतव्य तक छोड़ने की व्यवस्था भोजन पानी आदि देकर कराएं।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडे, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार, नायब तहसीलदार करबी रामानंद मिश्रा सहित संबंधित लोग मौजूद रहे।