बोलेरो और बाइक में जोरदार टक्कर बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

14

डलमऊ रायबरेली – तेज रफ्तार गति से जा रहे बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक की मौके पर मौत हो गई तथा एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज के दौरान मौत हुई है नरेंद्रपुर निवासी संजय पुत्र रामकुमार उम्र लगभग 26 वर्ष एवं भीम शंकर पुत्र बदलू निवासी सेंदूरामऊ उम्र 27 वर्ष दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी 14 मील के पास सामने से आ रही एक बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवा गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने दूसरे घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने अमृत घोषित कर दिया अचानक हुई घटना से मृतको के पारिवारिक जनों में कोहरा मच गया। डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है सव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है दुर्घटना में शामिल वाहन को कब्जे में ले लिया गया है जबकि ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click