भदरसा चौकी क्षेत्र में लगातार कट रहे हैं हरे भरे फलदार पेड़

6


भदरसा-अयोध्या । थाना पूराकलंदर पुलिस चौकी भदरसा क्षेत्र में लगातार कट रहे हैं हरे भरे लहलहाते फलदार वृक्ष। जहां सरकार एक तरफ चिंतित है हरियाली और पर्यावरण के लिए वही दूसरी तरफ पूराकलंदर पुलिस द्वारा लगातार चौकी क्षेत्र में फलदार हरे भरे लहलहाते पेड़ों को कटवा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को दिनदहाड़े भदरसा पुलिस चौकी क्षेत्र में फिर कटता दिखा हरा फलदार पेड़।
जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर कर जब पत्रकारों द्वारा भदरसा पुलिस चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह से जानकारी करने के लिए फोन किया गया उनका फोन नहीं उठा। तब मीडिया कर्मियों ने इसकी जानकारी वन विभाग से किया तो यह पता चला कि जामुन का पेड़ फलदार होता है जिसकी वजह से फलदार वृक्ष को काटने की कोई अनुमति नहीं है तथा घटना की जांच करते हुए आरोपी ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। घटना पूराकलंदर थाना के पुलिस चौकी भदरसा क्षेत्र के अंतपुर गांव की है। जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि जहां सरकार एक तरफ पर्यावरण को बचाने के लिए हरियाली लाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वही वन विभाग और पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से ठेकेदारों की बल्ले बल्ले है और हरे भरे फलदार पेड़ों को कटवा रहे हैं। कुछ संभ्रांत लोगों का यह भी कहना है कि यह हरा भरा फलदार वृक्ष सरकारी पशुचर की जमीन पर स्थित था जिसे ठेकेदारों और आसपास के लोगों द्वारा वन विभाग और पुलिस विभाग की मिली भगत से कटवा रहे हैं। जिसकी सूचना क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा हल्का लेखपाल को भी दिया गया है। हल्का लेखपाल ने बताया कि यह जमीन सरकारी है तथा यह पशुचर का नंबर है। लेकिन ठेकेदार और कुछ अराजक तत्वों द्वारा इसे कटवा कर एक तरफ़ पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है तो दूसरी तरफ सरकार के राजस्व की चोरी किया है।

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या

Click