भरत हनुमान मिलन मंदिर से निकली शोभायात्रा

18

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भरतजी की पावन तपोभूमि नन्दीग्राम भरतकुंड से पूरे गाजा बाजा के साथ निकली शोभायात्रा। नन्दीग्राम भरतकुंड से होकर चौ तरफा निकली शोभायात्रा का जगह जगह पर लोगों द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया। शोभायात्रा में कई पार्टियों के नेता भी नजर आए। वहीं शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूराकलंदर पुलिस मुस्तैद रही। जानकारी के मुताबिक शनिवार को देर शाम अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर स्थित नन्दीग्राम भरतकुंड के श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर से शोभायात्रा पूरे हर्षोल्लास के साथ निकल कर आस पास के इलाकों से होते हुए पुनः देर शाम मंदिर पर पहुंची। यह शोभायात्रा का कार्यक्रम मंदिर के पुजारी परमात्मा दास द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान कई वाहनों पर झांकियां सजाई गई और निकाली गई। तथा बाहर से आए कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सभासद अश्वनी तिवारी, सम्पूर्णानंद तिवारी, धर्मेंद्र प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा कमला शंकर पाण्डेय,रामभारत पांडेय पूर्व प्रधान, रमाकांत पांडेय, सुनील पांडेय,बंटी मोदनवाल,रजत मोदनवाल, विष्णु मोदनवाल,सौरभ, विनोद पांडेय,छोट्टन दूबे, सूर्य कांत पांडेय सहित थाना प्रभारी निरीक्षक केके मिश्रा, चौकी प्रभारी भदरसा विरेंद्र कुमार पाल, मुख्य आरक्षी रघुलाल सिंह, आरक्षी रोहित यादव सहित भारी संख्या मे पुलिस कर्मी यातायात और शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click