भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण का हुआ शुभारम्भ

39

महोबा , सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन गोपालगंज रेलवे पुल के पास से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे मंगल कलश धारण किए महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। मुख्य यजमान रजनी रामबाबू गुप्ता द्वारा श्रीमद् भागवत पुराण अपने सर पर रख कर चल रहे थे, तो वही डीजे पर बज रहे धार्मिक गीतों पर भक्तो ने जमकर नृत्य किया। कलश यात्रा गोपालगंज रेलवे पुल के पास से प्रारम्भ हुई जो प्राचीन हनुमान मंदिर होते हुए चांदो तिराहा से होते हुये वापिस कथा स्थल पर जाकर सम्पन्न हुई। जहां पर पंडित शिवदत्त मिश्र शास्त्री, पं0 उमाशंकर मिश्रा महाराज द्वारा वेद मंत्र उच्चारण के साथ पूजन कराया गया। इसके बाद कथा व्यास रामगोपाल तिवारी महाराज द्वारा कथा का शुभारम्भ किया गया। जहां कथा व्यास द्वारा गौकरण व धुन्धकारी की कथा का विस्तार से वर्णन किया गया। कथा के मध्य मध्य में आयोजित होने वाले भजनों पर भक्तगण स्वयं को नृत्य करने से नही रोक सकी। कथा के अन्त में प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रेमनारायण, घनश्याम, ओमनारायण, रामबाबू, प्रशांत कुमार, स्वाप्निल गुप्ता, सत्येन्द्र प्रातप, नरेश, विकाश गुप्ता उर्फ बब्लू, संजय मिश्रा, गोरेलाल कुशवाहा, उमशांकर कुशवाहा, आशीष अवस्थी, मनोज कुमार, जागेश्वर, नीरज द्विवेदी, सुरेश कुमार, मुकेश कुमार, रविन्द साहू, गिन्नू सहित सैकडो भक्तगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click