*भाजपाइयों द्वारा मलिन बस्ती में चलाया गया स्वच्छता अभियान*
सरेनी(रायबरेली)!गुरुवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीबी गांव स्थित मलिन बस्ती में स्थापित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद सविता व अन्य पदाधिकारियों ने झंडा रोहण कर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बड़े ही धूमधाम के साथ संविधान के जनक बाबा भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मनायी!वहीं मलिन बस्ती में हुई गोष्ठी में भाजपा के बेनीमाधवगंज मंडल अध्यक्ष गोविंद सविता ने कहा कि आज के समय में बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है!वहीं मंडल उपाध्यक्ष सुबोध कुमार बाजपेयी ने कहा कि अंबेडकर ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी।उनमें गांधी का सपना और महात्मा बुद्ध की करुणा दोनों थी।वहीं मंडल महामंत्री गोविंद शुक्ला ने कहा कि अंबेडकर संविधान निर्माता के साथ प्रख्यात शिक्षाविद् व समाज सुधारक भी थे।अंबेडकर बुद्ध एवं कबीर की परंपरा के क्रांतिकारी मनीषी थे!वहीं सेक्टर संयोजक मुन्ना त्रिवेदी ने भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व को सबसे साझा किया व अंबेडकर के जन्मदिवस को ज्ञान एवं समानता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लेने का आवाह्न किया!साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद सविता की अगुवाई बेनीमाधवगंज मंडल के पदाधिकारियों ने गाँवों की मलिन बस्तियों में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुवात की!मंडल अध्यक्ष गोविंद सविता ने कहा कि गाँवों के किनारे जो मलिन बस्तियां सृजित हुई हैं वहां पर्याप्त सफाई नहीं हो पाती है,हम और हमारे साथी अभियान चलाकर सफाई अभियान का हिस्सा बनेंगे और लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित करेंगे!कार्यक्रम में मंडल महामंत्री गोविंद शुक्ला,मंडल उपाध्यक्ष सुबोध कुमार बाजपेयी,सेक्टर संयोजक मुन्ना त्रिवेदी,जिला कार्य समिति सदस्य राजेन्द्र विश्वकर्मा,बचान मिश्रा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे!
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा