भारतीय रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, ट्रेनों को बदला जा रहा है आईसोलेशन वॉर्ड में

165

भारत में कुछ चुनिंदा ट्रेनों को अब हॉस्पिटल में बदलने का काम शुरू हो गया है. ये काम उन सभी ज़ोन में एहतियात के तौर पर शुरू किया गया है जहां कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ रही है. हालांकि दुआ की जा रही है कि ट्रेनों के इस्तेमाल करने की नौबत ना आए लेकिन तैयारी इस वक्त ज़ोरों पर है.

रेलवे सूत्रों के अनुसार देश के सभी रेल जोन को आदेश दिया गया है कि कुछ चुनिंदा ट्रेनों को आईसोलेशन वॉर्ड में बदला जाए. देश के कुछ हिस्सों में ऐसा मॉडल तैयार भी कर लिया गया है. NWR जोन में फिलहाल अजमेर मंडल के तहत एक ट्रेन को बतौर मॉडल तैयार किया जा रहा है. जिन ट्रेनों को आईसोलेशन वॉर्ड में तब्दील किया जा रहा है उन्हें पहले पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है और वो सभी उपकरण लगाए जा रहे हैं जो एक आईसीयू या इमरजेंसी में काम में आते हैं. एक कोच में सिर्फ एक ही सीट रखी जा रही है जिसमें मरीज़ को आईसोलेट किया जाएगा. बाकी सभी सीटें हटा दी गई हैं. इसके अलावा इन मॉडल रेलों के बाथरूम को भी इस तरह से बदला गया है कि ये मरीज के काम आ सके.

Click