आपको बता दें भारतवर्ष की बिहार राज्य देवघरनाथ धाम सुल्तानगंज से हमारे रिपोर्टर रत्नेश शुक्ला की विशेष रिपोर्ट देवघर नाथ धाम व झारखंड पहुंचे हमारे रिपोर्टर ने विभिन्न राज्यों से आए बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने कांवरिया भाइयों से बात किया उसी पर आपको दिखाते हैं विशेष रिपोर्ट। भीषण गर्मी उमस के बाद भी जलाभिषेक करने वाले कांवरिया भाइयों के हौसले में कोई कमी नहीं है महिलाएं पुरुष बच्चे सुल्तानगंज से लगभग 140 किलोमीटर की यात्रा पैदल चलकर बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से आए संतोष मिश्रा उर्फ जालिम बम नत्थू लगभग 50 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद सुईया पहाड़ के नाम से मशहूर रास्ते एक दुकान पर थोड़ा सा विश्राम करते हुए हमसे बात किए आइए दिखाते हैं उसी पर एक विशेष रिपोर्ट। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
भीषण गर्मी और उमस पर भारी पड़ रही है कांवरिया बमों पर
Click