पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने महिलाओं को दिया सुरक्षा का भरोसा
चित्रकूट (रिपोर्ट्स टुडे)। भीषण ठंड के बीच खाकी बनी गरीब असहायों की मददगार, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पाठा क्षेत्र मारकुंडी पहुँचकर अमचूर नेरुआ पंचायत में आदिवासी बच्चों और बजुर्ग महिलाओं को स्वेटर दिए।
इसके साथ ही एसपी ने वहाँ उपस्थित आदिवासी कोल समुदाय की बहनों और माताओं से बात करते हुए कहा कि किसी भी तरह के अन्याय का विरोध करिए और और कहा कि घर में पति की मारपीट आदि भी नहीं सहनी है। आप सभी घर में अपने साथ हो रहे अन्याय और शोषण के ख़िलाफ़ चुप्पी तोड़िये और आवाज़ बुलंद करिए चित्रकूट पुलिस आपके साथ है।
ग़ौरतलब हो कि एसपी वृंदा शुक्ला ख़ुद ग्रामीण इलाक़ों में पहुँचकर महिलाओं से बात कर रही हैं और पुलिस की विभिन्न गतिविधियों का औचक निरीक्षण कर रहीं हैं । इससे महिलाओं में सुरक्षा का एहसास हो रहा है।
- पुष्पराज कश्यप