भू- माफियाओं को मेरा संदेश मेरे क्षेत्र से दूर रहो – अदिति सिंह

19
  • जीविका संकट, दुकानदारों के साथ सदर विधायक

  • साफ सन्देश जनमुद्दे ही अहम दुकानदारों के साथ सिर्फ एक राजनीतिक चेहरा

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

रायबरेली – गरीबों की जीविका संकट में पड़ जाए और मौजूदा दौर में जब रोजी रोजगार पर पहले से ही संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इसी बीच खबर निकल कर आई लगभग 150 दुकानदारों के कब्जे को हटाया जाएगा जो 45 साल से जिनका जमीन पर कब्जा है। कानूनी और प्रशासनिक दांवपेच के बीच कमला नेहरू की जमीन जिस पर बरसों से दुकानदार अपनी दुकानें रख कर अपनी जीविका चला रहे थे। दुकानदार अपनी बात जनपद के राजनेताओं से करना चाह रहे थे उनकी दुकानें चलती रहे उनकी मदद करने के लिए कोई राजनीतिक चेहरा सामने आये। रायबरेली की राजनीति से सिर्फ एक चेहरा निकल कर सामने आया वह है सदर विधायक अदिति सिंह उन्होंने मीडिया को एक बयान दिया कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके राजनीतिक गुरु हैं और वह पूर्व विधायक अखिलेश सिंह की पुत्री हैं जिन्होंने समय-समय पर गरीब और असहाय लोगों की मदद की थी वह उन्हीं के रास्ते पर चल रही हैं और आज जब दुकानदार अपनी दुकानों को लेकर चिंतित हैं तो वह उन दुकानदारों के साथ खड़ी है। ऐसे में समझा जा सकता है जनता के साथ सिर्फ जनपद का एक राजनेता सक्रिय है जन मुद्दों को उठा रही है उन दुकानदारों की मदद करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

Click