मंदाकिनी सफाई को मिली उड़ान, यूपी व एमपी के अधिकारियों की जुगलबंदी से साफ होगी मंदाकिनी

108

चित्रकूट मंडल के कमिश्नर, डीआईजी, डीएम के साथ रामघाट पर सतना के कलेक्टर ने देखी मंदाकिनी सफाई की स्थिति

दोनों प्रदेशों के अधिकारियों के द्वारा नदी में पोकलैंड उतरवाने की बनी सहमति

संदीप रिछारिया (वरिष्ठ संपादक)

चित्रकूट । पिछले 14 दिन से धर्मनगरी के रामघाट पर चल रही मंदाकिनी नदी की सफाई के काम को अब बड़ी उड़ान मिली है। चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल व डीएम सतना अजय कटसेरिया ने रामघाट पहुंचकर मंदाकिनी नदी की सफाई का काम देखकर संतोष व्यक्त करते हुए तेजी से मशीनों की सहायता से काम करवाने की रजामंदी दी। दोनों अधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि लाकडाउन के समय मजदूरों को काम मिल रहा है। सोशल डिस्टेंस का पालन करवाकर मंदाकिनी की सफाई की काम तेजी से कराया जाएगा।

मंदाकिनी से बालू की बोरियां निकलती देख कमिश्नर ने डीएम चित्रकूट शेषमणि पांडेय से पूंछा कि यह बोरियां नदी में कहा से आईं तो उन्होंने जवाब दिया कि तीन साल पहले नदी में घाटों के पुर्ननिर्माण का काम किया गया था। ठेकेदार ने वह बोरियां नदी में ही पड़ी रहने दी। ठेकेदार व तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ठेकेदार से पूरा पैसा वसूला जाएगा व मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

इस दौरान जिलाधिकारी सतना अजय कटसारिया ने कहा कि चित्रकूट तो ऐसा स्थान है जहां पर दो तीन दिन कलेक्टर को रहना चाहिए। लाकडाउन के बाद वह खुद इस व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे, ताकि यूपी के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय कर तीर्थ क्षेत्र का बेहतर विकास किया जा सके।

दीन दयाल शोध संरथान के संगठन सचिव अभय महाजन ने इस दौरान मंदाकिनी सफाई की विस्तृत रूपरेखा बताते हुए कहा कि यह नदी सतना के बड़े भाग व चित्रकूट जिले की लाइफ लाइन है। इसकी वर्तमान समय सफाई मशीन से ही संभव है। यूपी और एमपी के अधिकारियों को चाहिए कि वह मजदूरों के साथ ही बड़ी मशीनें लगाकर तेजी से सफाई का काम करवाएं। जिससे बरसात आने के पहले नदी पूरी तरह से साफ हो जाए। इस दौरान कमिश्नर को जानकारी देने का काम समाजसेवी अरूण गुप्ता, बड़ा मठ के महंत वरूण प्रपन्नाचार्य, महाराजाधिराज मत्तगयेन्द्र नाथ मंदिर के प्रमुख प्रदीप तिवारी आदि ने किया।

कमिश्नर के साथ पहुंचे डीआईजी दीपक कुमार ने भी लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाकर काम करने के लिए कहा। इस दौरान एसपी अंकित मित्तल, एसडीएम कर्वी अश्विनी पांडेय,अधिशाषी अभियंता सिंचाई आशुतोष कुमार, कर्वी नगर पालिका ईओ नरेंद्र मोहन मिश्र, सीएमओ नयागांव रमाकांत शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Click