चरखारी (महोबा) चरखारी के प्राचीनतम मंदिर श्री बटुक भैरवनाथ जी से जनपद महोबा से अयोध्या में हो रही भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित महंतों के आगमन पर सम्मान करने के साथ मंदिर में उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं द्वारा विदाई दी गई, बड़े संघर्ष के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में हो रही भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जनपद महोबा के धार्मिक स्थलों एवं संत परंपरा का प्रतिनिधित्व करने के लिए महंत श्री बालक दास जी एवं महंत श्री देवीचरण दास जी को अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित किया गया है, दोनों आमंत्रित पूज्य महंतों का आज चरखारी के प्राचीनतम मंदिर श्री बटुक भैरवनाथ जी में आगमन हुआ जिनका मंदिर श्री बटुक भैरवनाथ जी के श्री महंत जुगुल भारती एवं मंदिर में उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत सम्मान किया गया एवं उनकी यात्रा सुखद व मंगलमय होने की शुभकामनाओं के साथ स्नेहिल विदाई दी गई,मंदिर के श्री मंहत जुगुल भारती द्वारा आमंत्रित दोनों पूज्य महंतों को अयोध्या में बड़े संघर्ष के बाद हो रही भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी लोगों की क्षेत्रीय जन भावनाओं से अवगत कराते हुए यात्रा सुखद एवं मंगलमय होने की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई, मंहत देवी चरण दास जी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिलने पर विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राम सत्य हैं, सनातन हैं , सभी के हैं, हम सभी को प्रभु श्री राम द्वारा स्थापित आदर्शो का अनुसरण करते हुए समाज को समता मूलक बनाना हैं, जिससे राम राज्य की परिकल्पना साकार होकर राम राज्य स्थापित हो सके।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
मंदिर श्री बटुक भैरव नाथ से प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित हो रहे जनपद के महंतों को दी गई विदाई
Click