मकान गिरने से मुन्नालाल की मौत पर जताई संवेदना, मुआवजे की मांग

11

वाराणसी: रोहनियां विद्यापीठ ब्लाक के मिसिरपुर गांव निवासी मुन्ना लाल गुप्ता कि मकान गिरने से हुई मौत पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सोमवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। गहरी संवेदना जताई वहीं मृतक के आश्रित को आपदा राहत कोष से मुआवजा देने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की है।

बताते चलें कि रोहनिया थाना क्षेत्र के मिसिरपुर गांव में शनिवार की रात जर्जर मकान गिरने से 55 वर्षीय मुन्नालाल गुप्ता की मौत हो गयी जबकी पत्नी सहित दो लोग घायल हो गए। मिसिरपुर गांव के रहने वाले मुन्ना लाल गुप्ता फेरी का काम करते हैं और पत्नी राजकुमारी ठेला पर घूमकर सब्जी बेचती है। शनिवार रात साढ़े सात बजे गाय दुहने के लिए गांव के असाडू यादव आये और गाय दूह रहे रहे थे। वहीं मुन्नालाल गाय के बच्चे को पकड़कर खड़े थे। दूसरी ओर पत्नी राजकुमारी खाना बना रही थी इसी समय अचानक मकान का छत भरभराकर गिर गया जिसमें मुन्नालाल दब गए और असाडू को भी गंभीर चोटें आयी जबकि राजकुमारी को हल्की चोटें आई। आनन फानन में मुन्ना लाल और असाडू को लेकर पड़ोसी रोहनिया क्षेत्र के निजी अस्पताल गए जहां से जवाब मिलने पर ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मुन्ना लाल की मौत हो गयी। जिसके बाद लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया। गंभीर रूप से घायल असाडू यादव का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। मृतक मुन्ना लाल के दो बेटे अजय और विजय हैं जबकि बड़ी बेटी की शादी कर दिए थे। संवेदना जताने वालों में तेली वैश्य युवा एकता समिति के अध्यक्ष सुजीत गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विपिन पटेल, कमलेश राजभर आदि लोग उपस्थित रहे

धन्यवाद

द्वारा

राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click