मजदूर की बेटी की शादी में गरीबी आयी आड़े तो मदद को आगे आये निगोहा इंस्पेक्टर

28

निगोहा इस्पेक्टंर ने गरीब मजदूर के घर पहुंचकर सौपा राशन सहित जरूरत का सामान

मोहनलालगंज। निगोहां कस्बे में झोपड़ी में रहने वाले एक मजदूर के घर बेटी की शादी में आने वाले बारातियों व रिश्तेदारो के लिये गरीबी के चलते खाने का इन्तजाम ना कर पाने की जानकारी निगोहा इंस्पेक्टर को मिली जिसके बाद गुरूवार को राशन जुटाकर मजदूर के घर मदद को पहुंचे,पुलिस को अपने दरवाजे देख पहले तो मजदूर डर गया लेकिन जब इंस्पेक्टर ने बिटिया की शादी में आने वाले बारातियों व रिश्तेदारो के भोजन के लिये लाया राशन मजदूर को सौपा तो उसकी आंखो से खुशी के आंसू छलक पड़े।

निगोहां कस्बे में मजदूर महेश अपने परिवार संग झोपड़ी में रहता है, किसी तरह मजदूरी कर परिवार के लिये जो जून की रोटी जुटा पाता था,लाकडाउन में मजदूरी के दौरान जो थोड़ी बहुत जमा पूंजी थी वो भी खत्म हो गयी,बेटी आरती का विवाह तय किया तो गुरूवार को आने वाली बारात के मेहमानो के लिये बहुत कोशिशो के बाद भी खाने का इन्तजाम नही कर पाया ओर मायूष होकर अपने जानने वालो से‌ मदद मांगी,मजदूर की बेटी की शादी में गरीबी आड़े आने की जानकारी निगोहा इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिहं को लगी तो राशन सहित सारा सामान खरीदकर मजदूर की मदद करने उसके घर पहुंच गये,पुलिस को अपने दरवाजे देख मजदूर महेश पहले तो डर गया लेकिन जब इस्पेक्टंर ने उसके कंधे पर हाथ रखकर राशन सहित जरूरत का सामान सौप बेटी की शादी धूमधाम से करने की बात कही,तो मजदूर की आंखो से खुशी के आंसू छलक पड़े,उसने इस्पेक्टंर सहित उनके साथ आये पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया।जिसके बाद‌ मजदूर राशन व सामान से गुरूवार की शाम शादी में आने वाले मेहमानो के लिये स्वादिष्ट भोजन बनवाकर उन्हे खिलाया।

Click