मतदान शुरू होने के दौरान कोई मशीन खराब होती है तो उसे स्ट्रांग रूम में किया जाएगा जमा- डीईओ

10

महोबा ,  जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एमपीएस एप को आप सभी लोग डाउनलोड जरूर करें तथा मतदाता पर्ची का 100% वितरण कराना सुनिश्चित करें। माकपोल के दौरान जो मशीन खराब होती है तो उसी मशीन को बदला जाएगा तथा यदि मतदान शुरू होने के दौरान कोई मशीन खराब होती है तो उस मशीन को राजकीय पॉलिटेक्निक स्ट्रांग रूम में जमा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ लें, जिससे मतदान के दिन परेशानियों का सामना न करना पड़े।

मतदान खत्म होने के बाद आप लोग मशीन से वोटो का मिलान जरूर कर लें। उन्होंने कहा कि मतदाता 12 आईडी प्रूफ से अपनें मताधिकार का प्रयोग कर सकता है -जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों एवं डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड , भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र एवं राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों के द्वारा जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी यूडीआईडी कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना पूर्णत प्रतिबंधित है। मतदान की गोपनीयता भंग नहीं होनी चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।रवानगी के समय केवल कंट्रोल यूनिट को ऑन कर बैटरी का प्रतिशत, प्रत्याशियों की संख्या का मिलान करें। इस दौरान वी0यू0, सी0यू एवं वीवीपैट को जोड़ने की आवश्यकता नहीं है। रवानगी के समय वीवीपैट के पीछे रोल लॉक ना़ब क्षैतिज स्थिति अथवा ऑफ होना चाहिए तथा बीवी पैट बैटरी लगा है या नहीं यह चेक कर लिया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मो0 मोईनुल इस्लाम, उपजिलाधिकारी सदर जितेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद सहित समस्त सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click