मथुरा : राशन कालाबाजारी में हुआ चालान

28

कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश लॉकडाउन किया गया है ताकि वायरस पैर ना पसार सके। लोगों को खाना और राशन की दिक्कत ना हो इसके लिए स्पेशल पास देकर कई दुकानें भी खोली गईं हैं। इसी का फायदा उठाकर कई जगह लोग औने पौने दामों में सामान बेच रहे हैं। इसकी शिकायत जब मथुरा डीएम को हुई तो उन्होंने एक टीम बनाकर चेकिंग के लिए भेजा । इस टीम में एसपी सिटी भी खुद इसका जायजा लेने पहुंच गए। एक दुकानदार काफी बढ़े हुए दाम में सामान दे रहा था। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

डीएम ने बनाई थी टीम

शनिवार को मथुरा में ग्राहक बनकर एसपी सिटी समेत कई अधिकारियों ने दुकानों पर जाकर पड़ताल की। जिलाधिकारी द्वारा गठित टीमों में शामिल एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवराज सिंह और डीओ चंदन पांडे, एसडीएम ओपी तिवारी बाइक से बाजार में खरीदारी करने निकले। सभी अधिकारी झोला हाथ में लिए ग्राहक बन थोक विक्रेताओं के यहां पहुंचे थे। लगभग 60 दुकानें में पड़ताल की। जिसमे से तकरीबन सभी जगह रेट सही थे।

हो गया दुकानदार का चालान

इसी चेकिंग अभियान के दौरान मथुरा के गायत्री नगर में दीपक अग्रवाल की दुकान पर कालाबाजारी पकड़ी गई। यहां एसपी सिटी ने खुद को थोक व्यापारी बताते हुए रेट पूछा। इस पर दीपक ने 320 रुपये का 10 किलो आटा बताया। इसके बाद एसपी सिटी ने शहर में घूम रहीं सभी टीमों को बुला लिया। जहां दुकानदार का ना सिर्फ चालान हुआ बल्कि उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

Click