आवाजाही पर रोक का सख्ती से हो पालन – डीआईजी
राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। तीन ओर से मध्यप्रदेश की सीमाओं से जुडे जिले की सभी सीमाओं को सील कर आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध का आदेश आज पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बाँदा दीपक कुमार ने दिए।
डीआईजी ने पुलिस कप्तान के साथ श्रीनगर- कैमाहा, बिजौरी- नौगांव व महोबकंठ – हरपालपुर सीमाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। डीआईजी ने कहा कि लाकडाउन में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है। केवल गंभीर मरीजों एवं आवश्यक वस्तुओं के आवागमन को इजाजत है। डी आईजी ने कहा कि पुलिसकर्मी भी मास्क लगाकर रखें एवं सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें। उन्होने कहा कि सभी पुलिसकर्मी कोरोना की गंभीरता को समझें और लाकडाउन को सफल बनाने में ईमानदारी से अपनी सेवायें दें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोबा मणिलाल पाटीदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अवध सिंह भी साथ रहे।