मन्दाकिनी में गंदगी रोकने के काम में लाएं तेजी

15

चित्रकूट। मन्दाकिनी नदी की सफाई को लेकर प्रशासन संजीदा नजर आ रहा है। रविवार को मन्दाकिनी तट पर एक्सीयन को मशीन नदी में उतारने का आदेश देने के बाद सोमवार को जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के बचाव तथा मंदाकिनी नदी पुनरोद्धार से संबंधित बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि मंदाकिनी सफाई अभियान पर कहा कि मध्यप्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में जो नाले नदी में जस रहे है,उनको तत्काल टेप कराकर उनका पानी सीवरेज प्लांट की तरफ डायवर्ट करे। शहर के जो नाले टैपिंग का जो पत्र शासन को भेजा गया है उसमें दोबारा पत्र भेजा जाए।

उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि जो बाहर से व्यक्ति आ रहे हैं उनपर सतर्क दृष्टि रखी जाए उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि ग्राम स्तरीय निगरानी समिति से प्रतिदिन फीडबैक लिया जाए उन्होंने उप जिलाधिकारियों से यह भी कहा कि जो प्रतिदिन लोग गांव में बाहर से आ रहे हैं उनका तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कराएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी जगह स्वास्थ्य टीम अवश्य रहे।तथा जो लोग बाहर से गांव में आ रहे हैं उनकी सभी की रहने की स्कूलों पर व्यवस्था कराया जाए और खाने-पीने की व्यवस्था कराया जाए। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि आंधी व तूफान से विद्युत व्यवस्था बाधित हैं तत्काल ठीक कराएं ताकि पेयजल व्यवस्था बाधित न हो सके। जिलाधिकारी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड पर कहा कि अधिक से अधिक आम जनमानस में डाउनलोड कराएं।जिन विभागों को जो लक्ष्य दिया गया है वह तत्काल पूर्ण कराये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिन विभागों की प्रगति ठीक नहीं है उन्हें एक पत्र जारी कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि सभी चिकित्सालयों पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध रहे कहीं पर कोई समस्या नहीं होना चाहिए। तथा पतौडा व बरद्वारा में सभी का शत-प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराया जाए। सेनेटाइजर तथा साफ सफाई विशेष रूप से कराया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि कहीं पर कोई कमी नहीं होना चाहिए।उप जिलाधिकारियों से कहा कि जिन लोगों की ड्यूटी लगी है वह अपने तैनाती स्थल पर रहकर कार्य करें। कोई भी व्यक्ति कोताही न बरतें। अपर जिला अधिकारी से कहा कि अगर कोई अधिकारी ड्यूटी पर न जाएं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कराएं। अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि देवांगना मध्य प्रदेश बॉर्डर पर सक्रियता बरती जाए। जिलाधिकारी ने टेलीमेडिसिन, पेयजल व्यवस्था, खाद्यान्न वितरण, कन्ट्रोल रूम की समस्याओं, आदि विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी पी, सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी समस्त उपजिलाधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Click