महाविद्यालयों के औचक निरीक्षण में परीक्षाथियों की सघन तलाशी

28

हमीरपुर। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की आयोजित गुरुवार को सुबह पाली की परीक्षा के दौरान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा नोडल अधिकारी के नेतृत्व में जिले के कई महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा दे रहे परीक्षाथियों की सघन तलासी ली।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की चल रही बीए,बीएससी,एमए,एमकॉम की वार्षिक एवम सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान आज दिन गुरुवार को नोडल अधिकारी डॉ बन्दना के साथ डॉ राजकुमार, डॉ पवन कुमार,व श्री मती सिंह ने 8 से 11बजे प्रथम पाली मे बीए व बीएससी तृतीय सेमेस्टर के अनिवार्य विषय एनसीसी, टूर गाइड व मल्टीमीडिया की परीक्षा चल रही थी, तभी बाबा ध्यानीदास महाविद्यालय कलौलीजार,अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय लोदीपुर निवादा,हरपाल सिंह कन्या मेमोरियल महाविद्यालय बिवांर,व हीरानंद महाविद्यालय बिवांर,का  औचक निरीक्षण किया।

जहां परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली। नोडल अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी महाविद्यालयो में लगी सीसीटीवी कैमरे की एलसीडी पर भी ऑनलाइन परीक्षा देखी गयी जहां पर एक कोई भी नकलची नकल करते हुए नहीं मिला।तथा परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपादित होते मिली।

कस्बा बिवांर के हीरानन्द महाविद्यालय में परीक्षा का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी डॉ बंदना व उनकी टीम।

  • एमडी प्रजापति
Click