डलमऊ, रायबरेली। जहां प्रदेश एवं केंद्र सरकार महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह के अभियान चला रही हैं जिससे महिलाओं को मान सम्मान के साथ उनका हक मिल सके लेकिन एक महिला को सम्मान की छोड़ो एक व्यापारी के द्वारा तालिबानी सजा दी गई है। कस्बे में अंगूठी और सोने की चैन चोरी को लेकर गर्भवती महिला को प्रतिष्ठित व्यापारी व उसके पुत्रों के द्वारा ऐसी सजा दी गई है। जिससे मानवता की सारी हदें पार हो गई है। मामला तूल पकड़ने पर डलमऊ पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कह रही है।
दरअसल डलमऊ कस्बे के शंकर नगर के रहने वाले एक प्रतिष्ठित व्यापारी के घर पर डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मलियापुर गांव की एक महिला झाड़ू पोछा का काम करती है। व्यापारी के घर में सोने की चैन और अंगूठी गायब हो गई थी। बृहस्पतिवार को काम वाली औरत काम करने के लिए घर पहुंची तो उस महिला के साथ प्रतिष्ठित व्यापारी एवं उसके दोनों पुत्रों के द्वारा पंखे में बांधकर पानी के पाइप से बेरहमी से पिटाई की गई। चोट के निशान देखकर लग रहा था कि महिला को तालिबानी सजा दी गई। महिला को जब मारते मारते जब थक गए तो महिला पेशाब करने के बहाने घर से भागकर मुराई बाग चौकी पहुंचकर सिपाहियों के पास जा कर रोने लगी और कहने लगी बचा लो, बचा लो, नहीं तो यह लोग हमें मार डालेंगे। व्यापारियों के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से लोगों में भी मायूसी छा गई, वही पीड़ित महिला ने पूरे घटनाक्रम को रो-रो कर थानेदार से आपबीती बताई है। डलमऊ कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
चोरी का आरोप लगाकर महिला को दी तालिबानी सजा
Click