महोबा में एक ओर कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 10

189
  • आश्रय स्थल में कोरन्टीन श्रमिक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • खरेला कस्बे के मूल निवासी है ताज मोहम्मद

रिपोर्ट – H. K. Poddar

महोबा– उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर दस हो गई है।

उप जिलाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि मुख्यालय में छतरपुर रोड पर अनुसूचित जाति एवम जनजाति छात्रावास में बनाये गए श्रमिक आश्रय स्थल में कोरन्टीन एक प्रवासी मजदूर ताज मोहम्मद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। खरेला कस्बे का मूल निवासी यह श्रमिक दो दिन पहले गुड़गांव से लौटा था। प्रशासन द्वारा कोरन्टीन कराने के बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था और सेम्पल को जांच के लिए पहुंचाया गया था।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलते ही कोरोना संक्रमित मजदूर को आश्रय स्थल से हटा कर आइसोलेसन हेतु मेडिकल कालेज बांदा भेज दिया गया है। श्रमिक आश्रय स्थल बने छात्रावास को सील करके नगर पालिका परिषद की टीम से सेनेटाइज कराया गया है। इस नए मामले के साथ ही जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या दस तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अभिलेखों में इनमे सात मरीज अभी एक्टिव दर्ज है। जबकि दो मरीज ठीक हो चुके है। कोरोना संक्रमित एक मरीज मौत का शिकार बना है।

Click