माइनरों में पानी की राह देख रहे किसान

16

(मोजीम खान)
तिलोई,अमेठी-क्षेत्र के अंतर्गत सिंहपुर रजबहा से निकली दर्जनों छोटी माइनर में आज तक पानी नहीं पहुंच सका।जिसके चलते किसानों को ट्यूबवेल के सहारे ही अपनी फसल को तैयार करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार शारदा सहायक खंड 41 से निकली सिंहपुर रजबहा में आज तक पानी नहीं छोड़ा गया है। नहर में पानी न होने से धूल उड़ रही है।सिंहपुर रजबहा से निकली बहादुरगंज माइनर के वतिया अलपिका,जिजौली अल्पिका व आजादपुर सहित अन्य माइनरों से धूल उड़ रही है। सरकार द्वारा भले ही किसानों को अच्छी खेती के लिए समय-समय पर दिशा निर्देश जारी करती हो। लेकिन किसानों को फसल की तैयारी के लिए सबसे अहम व जरूरी पानी होता है। जो किसानों के खेतों तक समय से नहीं पहुंच पाता। किसानों को समय से पानी न मिलने के चलते उनके खेतों में कीटों के साथ ही तमाम तरह के रोग लग जाते हैं। जो फसल को नष्ट कर देते हैं। जिसके चलते किसान अच्छी उपज नहीं कर पाता है।शासन द्वारा भले ही लाखों रुपए पानी की तरह बहा कर माइनरो की सफाई करवा दी हो।लेकिन जब माइनरो में समय से पानी ही नहीं पहुंचे रहा है तो उस सफाई का क्या मतलब होगा। वतिया अल्पिका,जिजौली अलपिका व आजादपुर माइनर की सफाई भले ही हेड से लेकर तैल तक करवा दिया गया। लेकिन आज तक इन माइनरों में पानी नहीं पहुंच सका। क्षेत्र के दर्जनों माइनरों में पानी न पहुंचने से किसान काफी चिंतित है। फसलों की सिंचाई का समय भी बीतता जा रहा है। ऐसे में किसान मजबूर होकर ट्यूबवेल से अपनी फसलों को सींच रहा है। माइनरों में पानी आने के संबंध में अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र वर्मा से दूरभाष के जरिए बात की गई तो उन्होंने बताया की उच्च अधिकारियों से बात की गई है। बृहस्पतिवार तक नहरों में पानी पहुंच जाएगा।

Click