माध्यमिक शिक्षक संघ ने माँगों को लेकर दिया ज्ञापन

11

बाँदा– उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) द्वारा प्रदेश नेतत्रत्व के आवाहन पर प्रातः 11 बजे माध्यमिक शिक्षा व शिक्षकों की समस्याओं को लेकर छह सूत्रीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपा ।

माध्यमिक शिक्षक संघ ने आज अपनी छह सूत्रीय माँगो का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपा । प्रतिनिधिमंडल ने माँग की कि ऑनलाइन व वर्चुअल शिक्षा के आदेश को वापस लेकर शिक्षा विदों से विचार विमर्श कर समस्त विषयो को आच्छादित करने वाली वास्तविक शिक्षा की योजना बनाई जाए ।

शैक्षिक सत्र 1जुलाई से 30 जून तक किया जाए साथ ही महंगाई भत्ते को फ्रीज करने तथा नगर प्रतिकर भत्ता समाप्त करने के आदेश को वापस लिया जाए ।सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में आन लाइन स्थानन्तरण हेतु निर्गत शासन देश 27 जनवरी 20 के बिन्दु 11,बिन्दु14,तथा बिन्दु 16 के प्रावधान को समाप्त कर ऑनलाइन स्थानांतरण यथा शीघ्र क्रिगणवित किया जाए, कोरोना संकट के समय मे प्रदेश के वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को आर्थिक मदद प्रदान की जाए । साथ ही मार्च 2016 से विनियमित हुए तदर्थ शिक्षकों के सेवानिवृत्त पर उनके पेंशन और ग्रेच्युटी हेतु उनके तदर्थ सेवाओ को अगणित कराया जाए ।ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ अध्यक्ष डॉ गणेश पटेल, जानकी शरण, कोषाध्यक्ष मुकेश, तारिक मंसूर खान, रामहित शिवहरे उपस्थित रहे ।

Click